भीनमाल | स्थानीय वार्ड संख्या 27 में फाफरिया कॉलोनी में पिछले कई महीनों से पेयजल संकट को लेकर मंगलवार को लोगों ने जलदाय विभाग के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। ज्ञापन में बताया कि मोहल्ले में पानी की सप्लाई नहीं होने से महंगे दाम देकर टैंकर मंगवाने पड़ रहे है। उक्त समस्या को लेकर मौहल्लेवासियों ने कई बार जलदाय विभाग को पूर्व में भी अवगत करवाया है मगर समस्या का समाधान नही हुआ है। ज्ञापन में बताया कि 7 दिनों में पाइप लाइन नहीं डाली गई तो मौहल्लेवासियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर पार्षद पुखराज विश्नोई, रफीक, सलमान, कमरूदीन सहित कई मोहल्लावासी उपस्थित रहे।