- Hindi News
- Tijara News Rajasthan News Four Govansh Released Two Gotaskar Arrested And Two Absconding
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
चार गौवंश मुक्त कराए, दो गोतस्कर गिरफ्तार व दो फरार
तिजारा| डोटाना से जैरोली की तरफ जा रही पिकअप जब्त कर पुलिस ने चार गोवंश बरामद किए हैं। जबकि गौतस्कर खेतों में कूदकर भाग निकले। तिजारा थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि रविवार सुबह 11.30 बजे गोतस्करों की सूचना पर हैड कांस्टेबल मोहनलाल, विजय सिंह जैरोली बस स्टैण्ड से थोडा आगे पहुंचे और नाकाबंदी कराई। कुछ समय बाद एक सफेद रंग की पिकअप आती हुई दिखाई दी। रुकवाकर चैक करना चाहा तो पिकअप की ट्रॉली से उतरकर खलील पुत्र धोला मेव एवं बिच्छी पुत्र धोला मेव निवासी जैरोली थाना तिजारा भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया लेकिन दोनों खेत में होकर भाग गए। पुलिस ने पिकअप से दो व्यस्क गाय व दो बछिया बरामद की। केबिन में बैठे दो व्यक्तियों से पूछताछ की तो राकेश पुत्र किशोरीलाल मेघवाल (30) साल निवासी गुर्जर माजरी थाना बावल जिला रेवाडी व रामचन्द्र पुत्र मनोहरलाल मेघवाल (50) निवासी गुजरीवास थाना कोटकासिम होना बताया। उन्होंने बताया कि ये गायें कोटकासिम इलाके से लाए व गौकशी के लिए हरियाणा ले जा रहे हैं। भागने वालों की पहचान भी उन्होंने बताई। राकेश व रामचंद्र को गिरफ्तार कर गायों को गौशाला भिजवाया गया।