भिवाड़ी | कस्बे के न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट दीपिका सिंह ने लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के 59 प्रकरणों का निस्तारण किया। इन प्रकरणों में निस्तारित की गई राशि दो करोड़ 50 लाख 62 हजार 25 रुपए थी। वहीं शनिवार को कोर्ट परिसर में न्यायिक अधिकारी दीपिका सिंह व अधिवक्ताओं ने पौधारोपण भी किया।
इस दौरान न्यायिक अधिकारी दीपिका सिंह ने पौधों की सार संभाल को महत्वपूर्ण बताया। शनिवार को लगाए पौधों की सार संभाल की जिम्मेदारी अधिवक्ता मोहिनी विजय सिंह ने ली। इस मौके पर लोक अदालत के सदस्य अधिवक्ता मिथुन सिंह सहित दिनेश तंवर, मोहिनी विजय सिंह, मुकेश विधूडी, वीरेंद्र पांचाल, नरेश कुमार, पूरण यादव, जसवीर, आरती सक्सेना आदि मौजूद थे।
तिजारा | राज्य विधि सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को तिजारा न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक सेवा अदालत का आयोजन किया गया। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 1 अविनाश चौधरी की अध्यक्षता में लोक अदालत के दाैरान रामचंद्र मीना एडीजे 2, प्रकाश चंद मीणा एसीजेएम आदि ने आपसी समझाइश कर राजीनामा के जरिए कई प्रकरणों का निस्तारण किया। लोक अदालत में कुल 178 मुकदमों का निस्तारण किया गया। जिसमें 87 लाख 54 हजार 158 रुपए की अवार्ड राशि पारित की गई।
भिवाड़ी. लोक अदालत के दौरान मौजूद न्यायिक अधिकारी व अधिवक्ता।