पाक सीमा के पास बसे गांव माधाे डिग्गी के ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के लिए मंगलवार रात को जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम पहुंचे। राज्य सरकार के निर्देश पर रात्रि चौपाल रखी गई। जिला कलेक्टर से लेकर ग्राम विकास अधिकारी तक के कर्मचारी मौके पर मौजूद थे।
कलेक्टर ने जैसे ही रात्रि चौपाल में ग्रामीणों को बोलने के लिए कहा। सभी एक स्वर में बोल उठे। साहब, प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम लिखवाने के लिए ग्राम विकास अधिकारी नंदलाल धत्तरवाल पांच हजार रुपए मांगता है। कई लोगों से ले चुका है। हमारे पास नहीं है तो नाम नहीं लिख रहा।
इतना सुनते ही कलेक्टर गौतम ने तत्काल एसडीएम संदीप काकड़ की तरफ देखा। अन्य ग्रामीणों से भी जब यही बात सुनी तो उन्होंने तत्काल ग्राम विकास अधिकारी को एपीओ कर दिया। उनका मुख्यालय जिला कलेक्टर कार्यालय करने के आदेश दिए।
इसके साथ ही ग्रामीणों ने मिनी बैंक खाजूवाला के व्यवस्थापक, विद्युत निगम के अभियंताओं द्वारा भी रिश्वत मांगने की शिकायत की। कलेक्टर ने इसके लिए एसडीएम काकड़ को मिनी बैंक व्यवस्थापक पर लगे आरोपों की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
शिकायतों का दौर खत्म हुआ तो ग्रामीणों ने नहरी में सिंचाई के लिए दो में से चार समूह में पानी चलाने, गांव में शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने, खाजूवाला सीएचसी में 108 एंबुलेंस लगवाने तथा ट्रोमा सेंटर खुलवाने के साथ ही अपनी-अपनी व्यक्तिगत समस्याएं भी उनके सामने रखी। कलेक्टर ने समाधान का आश्वासन दिया।
सुनो साहब, बगैर रुपए दिए कोई सरकारी कर्मचारी काम नहीं करता, चौपाल में यही मुद्दा छाया रहा
गांव में बनी पेयजल डिग्गी पर जानकारी लेते कलेक्टर कुमार पाल गौतम।
जलदाय विभाग के अधिकारियों से बोले कलेक्टर : पशु पीते हैं यह पानी, क्या आप पीकर दिखा सकते हैं, साफ करें इसे तत्काल
रात्रि चौपाल में पहुंचने से पहले जिला कलेक्टर ने माधो डिग्गी गांव के साथ ही गाजियावाला हेड के 12 केजेडी में बनी पेयजल की डिग्गियों का निरीक्षण किया। डिगियों के अंदर गंदा व बदबूदार पानी देखकर कलेक्टर काफी नाराज हुए। उन्होंने अपने साथ आए जलदाय विभाग के अधिकारियों को कहा कि यह पानी तो पशुओं के पीने लायक है। क्या आप इसे पीकर दिखा सकते हैं? कलेक्टर के इस वाक्ये से जलदाय विभाग के एक्सईएन, एनईएन व जेईएन हतप्रभ रह गए। वे कुछ बोल नहीं पाए। इस पर कलेक्टर ने अधिकारियों को कमरों से बाहर निकलकर फील्ड में काम करते हुए शुद्ध पेयजल आमजन तक पहुंचाने के सख्त निर्देश दिए। डिग्गियों की तत्काल सफाई नहीं करवाने पर उन्होंने अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। उन्होंने इन दोनों डिग्गियों की ही नहीं क्षेत्र में बनी सभी डिग्गियों की सफाई कर साफ पानी भरने की बात कही।
हर विभाग के अधिकारी साथ थे, अब कार्रवाई का इंतजार
माधोडिग्गी सरपंच बलराम का कहना है कि रात्रि चौपाल में एसडीएम संदीप कुमार काकड़, राजस्व तहसीलदार विनोद कुमार गोदारा, बीडीओ रामचंद्र मीणा, एसएचओ गुरवरण सिंह मान, सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा, सीएचसी प्रभारी डॉ. अमरचंद बुनक, जलदाय व विद्युत निगम के अधिकारी शामिल हुए। कलेक्टर ने सभी को सख्त हिदायतें दी है। अब देखना है कि हमारे गांव की किन-किन समस्याओं का समाधान होता है। यह अच्छा अवसर था जब इतने प्रशासनिक अधिकारी हमारे गांव के लोगों की बात सुनने के लिए एकसाथ आए। इससे हमारा प्रशासन पर विश्वास बढ़ा है।