बीकानेर | कल्याण फाउंडेशन अाॅफ इंडिया की अाेर से बुधवार काे नवनिर्वाचित पार्षद अनामिका शर्मा व दुलीचंद सेवग का सम्मान किया गया। इस दाैरान फाउंडेशन की निदेशक कामिनी भाेजक, एडवेंचर फाउंडेशन के सचिव अारके शर्मा, सत्यदेव शर्मा, श्रीलाल सेवग, कन्हैयालाल सेवग, शहर कांग्रेस प्रवक्ता नितिन वत्सस, सत्यनारायण शर्मा, दुर्गादत्त भाेजक, वीणा भाेजक, अनिता शर्मा, जसाेदा देवी सेवग, सुनील कुमार, मुन्ना पुजारी, शिव कुमार सेवग व सुनीता सेवग अादि माैजूद थे। इस दाैरान अतिथियाें ने नवनिर्वाचित पार्षदाें काे निष्ठा अाैर समर्पित भाव से शहर के विकास में याेगदान देने के लिए सदैव तत्पर रहने का अाह्वान किया।