बीकानेर | अाईटीअाई सर्किल स्थित श्रीराम क्लासेज में 23 जून सुबह 10 बजे सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए प्रतिभा खाेज परीक्षा का अायाेजन किया जाएगा। निदेशक ईश्वर चाैधरी ने बताया कि इस परीक्षा में 12 वीं पास वे विद्यार्थी हिस्सा लेंगे जाे अाईएएस अाैर अारएएस परीक्षा की तैयारी करना चाहते है। परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियाें काे 10 लाख रूपयाें की छात्रवृत्ति का प्रावधान किया गया है। टाॅप तीन विद्यार्थियाें काे 100 प्रतिशत स्काॅलरशिप, टाॅप 10 विद्यार्थियाें काे 50 प्रतिशत स्काॅलरशिप प्रदान की जाएगी। परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए विद्यार्थी श्रीराम क्लासेज, व्यास काॅलाेनी से फाॅर्म प्राप्त कर सकते हैं।