शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज ने कुलदेवी मां नागणेचीजी काे फाग खेलाकर िनकाली गेवरइत्र की भीनी-भीनी खुश्बू से भरे अबीर-गुलाल की महक। नेह अाैर परंपरा के संगम काे साकार करने की उत्सुकता।
नगाड़े की ठसक अाैर छमछमाें की खनक के साथ हंस चढ़ी माँ अाय भवानी-सहाय करे सब देश री अाैर पन्नाें रे म्हारी जाेड़ राे रै बीकाणे राे वासी के साथ ही जैपुर रै बाजार में पड़ियाे प्रेम जी बाेर अाैर प्रेमरस री मेंहदी राचड़ली जैसे पारंपरिक गीताें काे स्वर देते बुजुर्ग अाैर युवाअाें की उमंग। उमंग में माैजूद नगर स्थापना से बनी परंपरा काे निभाने का अपार सुख। फाल्गुनी सप्तमी के दिन साेमवार काे नगर की कुलदेवी माँ नागणेचीजी मंदिर में शाम हाेते-हाेते परंपराअाें काे शिद्दत के साथ निभाने का यह सिलसिला परवान पर चढ़ता नजर अाया। माैका था शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज की अाेर से कुलदेवी काे फाग खेलाकर शहर में हाेली के अागाज का। इस दाैरान शाकद्वीपीय समाज परिवाराें ने मां के दर्शन किए। महाअारती में शामिल हुए। इस माैके पर पारंपरिक फागुनी हाेली गीताें-भजनाें की प्रस्तुतियां सुशील सेवग, मरूनायक मंडल के अजय देराश्री, दारसा जाेशी, पुरुषाेत्तम सेवक, विष्णु सेवग, मेघसा जाेशी, बल्लू, रघु जाेशी, महेश गज्जाणी, अरूण सेवग, अरविंद सेवग, मनमाेहन शर्मा अादि ने दी वहीं अशाेक शर्मा अाैर रामजी सेवग ने संगत की। माता काे फाग खेलाकर देर रात समाज की अाेर से हाेली की गेवर निकाली गई। गाेगागेट से रवाना हाेकर गेवर बागड़ी माेहल्ला, भुजिया बाजार, चाय पट्टी, बैदाें का चाैक, मरूनायक चाैक से सेवगाें के चाैक में गेवर संपन्न हुई। गेवर में हाेली गीताें काे गाया गया। वहीं खेलनी सप्तमी के माैके पर शाकद्वीपीय समाज की अाेर से विभिन्न स्थानाें पर समाज के स्नेह भाेज का अायाेजन भी किया गया।
पूर्व विधायक काेचर की पुण्यतिथि 15 काे, सद्भावना दिवस मनाया जाएगाबीकानेर | पूर्व विधायक स्वतंत्रता सेनानी स्व.रामरतन काेचर की 38 वीं पुण्यतिथि 15 मार्च काे सद्भावना दिवस के रूप में मनाई जाएगी। काेचर स्मारक समिति के सहमंत्री विजय कुमार काेचर ने बताया कि सद्भावना दिवस समाराेह का अायाेजन नाेखा राेड स्थित रामरतन काेचर सर्किल पर मनाया जाएगा। इस माैके पर साहित्यकार भवानी शंकर व्यास विनाेद काे 23 वां रामरतन काेचर स्मृति साहित्य एवं पत्रकारिता पुरस्कार प्रदान किया जाएगा वहीं इस माैके पर समिति की अाेर से दाे दिव्यांगजनाें काे ट्राई साईकिलें, जरूरतमंद सात महिलाअाें काे सिलाई मशीने अाैर विद्यार्थियाें काे गणवेश का वितरण किया जाएगा।
रम्मताें का फाइनल रिहर्सल हुआ, अाज होगी फक्कड़दाता की रम्मतमरुनायक चाैक में हड़ाऊ म्हरी की रम्मत सात मार्च काे : रम्मत कलाकरों ने उत्साह और उमंग के साथ रम्मत का पू्र्वाभ्यास किया।
बिस्साें के चौक में भक्त पूरणमल की रम्मत पांच मार्च को : रम्मत के संवादों और गीतों का अभ्यास परवान पर है।
आचार्यों के चौक में अमरसिंह राठौड़ की रम्मत सात मार्च को : सोमवार को रम्मत के कलाकारों ने मंचन का पूर्वाभ्यास किया।