बूंदी| 132केवी जीएसएस पर आवश्यक रखरखाव के चलते बुधवार को कई गांवों में बिजली बंद रहेगी। एईएन प्रथम कमलेश मीना ने बताया कि सुबह 8.30 से 10 बजे तक 33 केवी फीडर नंबर 5 रघुनाथपुरा जीएसएस, खटकड़ जीएसएस, रायथल जीएसएस, गैंडोली जीएसएस व इनमें निकलने वाले सभी 11केवी फीडरों पर बिजली बंद रहेगी। इसी तरह सुबह 10.30 से दोपहर 12 बजे तक 33केवी फीडर नंबर 6 छत्रपुरा जीएसएस व इससे जुड़े 11केवी फीडर दौलाड़ा, रेलवे कॉलोनी, छत्रपुरा, रामगंज, बड़ी नहर, सिलोर तथा मांगली जीएसएस व इससे जुड़े सावलपुरा, रायता, रामगंज, भंवरदा, उमरच, पीएचईडी, चापरस फैक्ट्री पर बिजली बंद रहेगी। दोपहर 12.30 2 बजे तक 33 केवी फीडर नंबर 7 कुंवारती मंडी जीएसएस, दौलाड़ा जीएसएस, माटूंदा जीएसएस व इनसे निकलने वाले सभी 11केवी फीडरों पर बिजली बंद रहेगी। वहीं, दोपहर 2.30 से शाम 4 बजे तक 33केवी फीडर नंबर 8 बंगे फैक्ट्री की बिजली बंद रहेगी। दौलाड़ा जीएसएस पर रखरखाव के चलते 11केवी फीडर दौलाड़ा, बलदेवपुरा, कुंवारती की बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी।