नैनवां| टोपा गांव के लोगों ने चारागाह की भूमि का सीमाज्ञान करवाकर अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया। खानपुरा सरपंच छोटूलाल बैरवा के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में लिखा कि खसरा संख्या 216, 218, 219 व 222 पर चारागाह भूमि है। खसरा 213 सरकारी सिवायचक भूमि है, जो वर्षो से चारागाह भूमि में शामिल है। जिसमें निकलने के लिए आमरास्ता बना है व खुदी हुई है। कुछ लोगों के अतिक्रमण करने से आमरास्ता बंद हो गया। इससे पशुओं को भी चरने के लिए जगह नहीं बची। ज्ञापन में चरागाह भूमि का सीमाज्ञान कराकर अतिक्रमण कटाकर डोलबंदी करने की मांग की गई है। एसडीएम डाॅ. पूजा सक्सेना ने तहसीलदार व बीडीओ को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।