बूंदी. देश के 20 राज्यों के 120 प्रमुख किसान संगठनों ने एक राय होकर किसान नेता केपाटन उपखंड के भीया गांव के दशरथ कुमार शर्मा को राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया है। यह महाराष्ट्र के वर्धा में हुए सम्मेलन में यह निर्णय लिया गया। सम्मेलन में नई दिल्ली में फरवरी में एक दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। किसानों के हित में चार्ट पारित किया गया। देश में एक समान श्रम मूल्य के आधार पर न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया जाए। इसको लेकर आंदोलन किया जाएगा।