- Hindi News
- Bundi News Rajasthan News Maheswhwari Girls39 Cold Cooking Water Came In The Mouth The Selfie Shadow During The Photo Frame
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
माहेश्वरी गर्ल्स की कोल्ड कुकिंग देखने वालों के मुंह में आया पानी, सेल्फी फोटो फ्रेम के दौरान छाया रहा उल्लास
महेश नवमी महोत्सव के तहत माहेश्वरी महिला मंडल की अाेर से शुक्रवार को माहेश्वरी भवन में युवतियों ने ओरियो पुडिंग, ब्राउनी केक विद आइसक्रीम, शाही गुलाब सेंडविच, मेरीगोल्ड कुकीज, मक्खन कोल्ड सेंडविच जैसे ठंडे लजीज व्यंजन बनाए, जिन्हें देखने वालों के मुंह में पानी आ गया।
वहीं महिलाओं ने नारियल पर गणेशजी अाैर सेल्फी फोटो फ्रेम बनाए। खूबसूरत परिधानों में सज-धजकर आई महिलाओं ने समर क्वीन प्रतियोगिता में चार चांद लगा दिए। प्रतियोगिताओं में भाग लेने को लेकर जबरदस्त उत्साह रहा। शुरुआत महेश वंदना से हुई। महिला मंडल अध्यक्ष पुष्पा बिड़ला, सचिव सोनल मूंदड़ा, मीनाक्षी काबरा, रेणु बहेड़िया, नीलम हल्दिया प्रतियोगिता को सफल बनाने में जुटी रहीं।
माहेश्वरी पंचायत अध्यक्ष जगदीश जैथलिया, सचिव विजेंद्र माहेश्वरी, जिलाध्यक्ष घनश्याम नकलक, जिला सचिव चंद्रभानु लाठी, नरेश लाठी, युवामंडल अध्यक्ष किरणेश नुवाल, सचिव नरेंद्र फलोड़ व प्रेम नुवाल ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी दी। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुनील नुवाल व भगवान बिड़ला ने दिया। संचालन मनीष मंत्री ने किया। प्रचार मंत्री नारायण मंडोवरा ने बताया कि शनिवार दोपहर साहित्यिक और बौद्धिक प्रतियोगिताएं होंगी। रात में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में विचित्र वेशभूषा, जूनियर एकल नृत्य, सीनियर और सामूहिक नृत्य प्रतियोगिताएं होंगी।
हिमानी बनी समर क्वीन, चांदनी ने बनाया बेस्ट फोटो फ्रेम
बूंदी. महेश नवमी महोत्सव के तहत माहेश्वरी महिला मंडल की अाेर से समर क्वीन प्रतियोगिता में महिलाओं ने दिखाया उत्साह।
बूंदी. माहेश्वरी महिलाओं की फोटो फ्रेम प्रतियोगिता के दौरान फ्रेम विद सेल्फी लेतीं प्रतिभागी महिलाएं।
यंगस्टर्स को चार रन से हराकर बदमाश बना विजेता
चंद्रप्रकाश स्टेडियम में दूधिया रोशनी में चली माहेश्वरी प्रीमियर क्रिकेट लीग का खिताब बदमाश इलेवन ने यंगस्टर्स इलेवन को रोमांचक मैच में चार रन से हराकर जीत लिया। बदमाश इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 140 रन बनाए। चिराग तुर्किया 61 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे। यंगस्टर्स की ओर से शुभम, अक्षत और शोभित ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में यंगस्टर्स इलेवन 20 ओवर में 136 ही बना सकी, जिसमें राघव बहेड़िया ने 31, अंकित बागला ने 20 रन बनाए।
प्रतियोगिताओं के नतीजे
कोल्ड कुकिंग में मानसी राठी टॉप, आस्था तोषनीवाल द्वितीय और साक्षी तोतला तृतीय रही। नारियल पर गणेशजी बनाओ में मोनिका मूंदड़ा प्रथम, नेहा झंवर द्वितीय और रुचिका तोषनीवाल तृतीय रही। सेल्फी फोटो फ्रेम प्रतियोगिता में चांदनी बिड़ला प्रथम, मिनी मंत्री द्वितीय और नेहा झंवर तृतीय रही। ताजा फूलों से बने बुके में मानसी राठी प्रथम, पहल लखोटिया द्वितीय, साक्षी तोतला तृतीय रही। समर क्वीन में हिमानी तोषनीवाल प्रथम, निधी तोषनीवाल द्वितीय, जयश्री लखोटिया तृतीय रही। भावी अध्यक्ष कैसा हो प्रतियोगिता में रचना बाहेती प्रथम, रेणु बहेड़िया द्वितीय नेहा झंवर तृतीय रही।