बूंदी. नागरिक सुरक्षा विभाग के 57वें स्थापना दिवस पर नागरिक सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत मंगलवार को स्काउट ऑफिस एवं महारानी बालिका सीनियर सैकंडरी स्कूल में छात्राओं को बचाव की आपात विधियां, प्राथमिक उपचार, आग के प्रकार एवं उसे रोकने के उपाय, कृत्रिम श्वसन क्रिया का प्रशिक्षण दिया गया। नागरिक सुरक्षा सप्ताह के तहत कलेक्टर के निर्देशानुसार शहर के स्कूलों में आपदा से बचाव के लिए प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं।