कपासन में पर्यवेक्षक ने देखे पोलिंग बूथ
कपासन | विधानसभा चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक अखिलेश तिवारी ने विधानसभा क्षेत्र के मुंगाना, धमाना, मेवदा काॅलोनी में पोलिंग बूथ का निरीक्षण कर संबंधित कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दिए। इधर जिला मुख्यालय मेजर नटवरसिंह राउमावि में ईवीएम सिलिंग प्रक्रिया का अवलोकन किया। जिसमें कपासन आरओ महावीर प्रसाद नायक व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहें।