- Hindi News
- National
- Sadas News Rajasthan News When The Meeting On The Lokpal The Center Will Tell In 10 Days Supreme Court
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
लोकपाल पर बैठक कब, केंद्र 10 दिन में बताए: सुप्रीम कोर्ट
सरकार ने कहा- चयन समिति की बैठक जल्द
एजेंसी| नई दिल्ली
सुप्रीम काेर्ट ने केंद्र सरकार काे 10 दिन के अंदर यह बताने का निर्देश दिया है कि लाेकपाल की नियुक्ति के लिए चयन समिति की बैठक कब हाेगी। इससे पहले अटाॅर्नी जनरल केके वेणुगाेपाल ने चीफ जस्टिस रंजन गाेगाेई की अध्यक्षता वाली बेंच काे बताया था कि रिटायर्ड जज रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता वाली सर्च कमेटी ने नामाें के तीन पैनल चयन समिति के पास भेजे हैं। यह तीन पैनल चेयरपर्सन, न्यायिक अाैर गैर न्यायिक सदस्याें की नियुक्ति के लिए हैं। उन्हाेंने कहा कि कार्मिक अाैर प्रशिक्षण मंत्रालय के प्रमुख से कहकर प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली चयन समिति की बैठक जल्द बुलाई जाएगी। काेर्ट ने तीनाें पैनल में शामिल नामाें का खुलासा करने का अादेश देने से मना कर दिया। एनजीअाे काॅमन काॅज ने याचिका में कहा था कि अादेश के बावजूद केंद्र सरकार ने लाेकपाल की नियुक्ति नहीं की है।