• Hindi News
  • National
  • Kapasan News Seminar On Women39s Violence Including Voter Awareness Program In Quami Ekta Week

कौमी एकता सप्ताह में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम सहित महिला हिंसा पर संगोष्ठी भी

5 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
आरएनटी कॉलेज में एनएसएस द्वारा कौमी एकता सप्ताह में मतदाता जागरुकता, महिलाओं के विरुद्ध हिंसा विरोधी दिवस पर संगोष्ठी एवं निबंध लेखन, सामान्य ज्ञान व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। एनएसएस प्रभारी डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि ईवीएम का प्रयोग व मतदान की अनिवार्यता विषय पर संगोष्ठी हुई।

महिला हिंसा विरोधी एक्ट पर भी कार्यशाला हुई। राष्ट्रीय एकता व अखंडता विषय पर निबंध प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रियंका गुर्जर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर बीए द्वितीय वर्ष की भावना प्रजापत रहीं।

चित्रकला में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा हेमलता शर्मा प्रथम व बीए प्रथम वर्ष की छात्रा भावना सेन द्वितीय रहीं। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा चेतना पहाड़िया प्रथम व बीए तृतीय वर्ष की छात्रा रतन कंवर झाला द्वितीय रहीं। प्राचार्य डॉ. अफसार अली, आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. निशा अग्रवाल एवं एनएसएस के स्वयंसेवक उपस्थित थे।