लाडनूं | जैन विश्व भारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) में नेशनल कैडेट्स कोर के तत्वावधान में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तीसरे दिन भाषण प्रतियोगिता हुई। आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में ‘अपने शहर को मैं कैसे स्वच्छ बना सकती हूं’ विषय पर एनसीसी की छात्राओं ने विचार प्रस्तुत किए। इसमें आरती सिंगारिया प्रथम रही। एनसीसी प्रभारी आयुषी शर्मा ने आभार जताया।