चूरू | गोशाला देपालसर श्याेपुरा में चल रही भागवत कथा का समापन मंगलवा को हुआ। इस अवसर पर महाआरती की गई। पुजारी हरिचरण शर्मा के सान्निध्य में संत नारायणदास, रामस्वरूप शास्त्री, महेंद्र, रोहताश, डिंपल, व प्रमोद शर्मा ने कथा के दौरान विभिन्न प्रसंग सुनाए। इस अवसर पर हीरालाल, मूलाराम मील, रामचंद्र पुनिया, रामचंद्र, महावीर सिंह आदि मौजूद रहे।