सादुलपुर | हमीरवास थाने में इस्तगासे के आधार पर पति सहित ससुराल पक्ष के कई जनों के खिलाफ दहेज में दो लाख रुपए नहीं देने पर विवाहिता को प्रताड़ित कर घर से निकालने का मामला दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार मंजू पुत्री महेंद्रसिंह जाट हाल निवासी भरिंडा ने रिपोर्ट दी कि उसकी व बहन पूनम की शादी 16 जून, 2016 को क्रमश: नवीन व प्रवीण पुत्र माडूराम जाट निवासी बालाण से हुई थी। शादी के बाद पति नवीन, प्रवीण, ससुर माडूराम, सास कृष्णा, ननद शर्मिला दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर दोनों बहनों को घर से निकाल दिया।