दाउदसर गांव की उतरादी रोही के खेतों में लगी आग में जलता चारा व अनाज।
दाउदसर की रोही में लगी आग देर रात नहीं बुझ पाई थी
भास्कर न्यूज | रतनगढ़
गांव दाउदसर की रोही में गुरुवार शाम कांगड़ जीएसएस की 11 हजार केवी बिजली लाइन के हाइटेंशन तार टूट गए, जिससे खेतों में आग लग गई। आग लगने से किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हो गया। आग ने देखते ही देखते करीब 12 खेतों को चपेट में ले लिया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया, तो ग्रामीणों ने प्रधान गिरधारीलाल बांगड़वा सहित प्रशासनिक अधिकारियों को घटना की सूचना दी। तहसीलदार सुभाष चौधरी ने बताया कि दमकल को मौके पर भेजा गया, लेकिन रास्ता कच्चा होने की वजह से दमकल भी नकारा साबित होकर रह गई। किसानों ने लोडर मंगवाकर आग पर मिट्टी डालने का काम शुरू किया, लेकिन गुरुवार रात आठ बजे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। तेज हवा की वजह से आग तेजी से फैली, जिससे खेतों में अनाज व पशु चारा जल गया। आग से दो किसानों की ढाणियां भी जल गई। प्रधान बांगड़वा ने बताया कि सन् 1998 99 में लगे बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो चुके थे और इस संबंध में किसानों ने कई बार जोधपुर डिस्कॉम तथा कांगड़ जीएसएस पर इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई थी। अधिकारियों ने किसानों की इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया और उक्त घटना हो गई। गांव से मिली जानकारी के अनुसार किसान हरलाल पुत्र जेठाराम बेनीवाल, भंवरलाल पुत्र जेठाराम बेनीवाल की ढाणियां जल गई, वहीं हनुमानाराम बेनीवाल, धर्माराम बेनीवाल, लिछणराम बेनीवाल, श्रवणकुमार बेनीवाल, हेमाराम बेनीवाल, गोपालाराम बेनीवाल, सुगनाराम खीचड़ के खेतों में रखा चारा व अनाज जल गया। देर रात तक आग बुझ नहीं पाई।