बीदासर. आग से दुकान में जले सामान का जायजा लेते एसडीएम श्योराम वर्मा।
भास्कर न्यूज | बीदासर
कस्बे के व्यस्ततम मंडी बाजार में किसी व्यक्ति ने बुधवार की देर रात पान व जनरल स्टोर की दुकान का ताला तोड़कर आग लगा दी। आग से दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जल गया। पास ही में न्यूज पेपर एजेंट का मकान होने पर न्यूज पेपर की सप्लाई देने आए टैक्सी ड्राइवर ने न्यूज पेपर एजेंट को सूचना दी। न्यूज पेपर के एजेंट की सुझबुझ व सक्रियता से आस पास की दुकानें आग की चपेट में आने से बच गई। जानकारी के अनुसार किशन पुत्र शोभाचंद मोदी की मंडी बाजार में पान व जनरल स्टोर की दुकान है। मोदी बुधवार रात 11.40 बजे दुकान बंद कर शटर के ताला लगाकर अपने घर चला गया। रात करीब तीन बजे किसी व्यक्ति ने दुकान के ताले तोड़कर आग लगा दी। सुबह जब घटना का पता चला, तो व्यापारियों में आक्रोश बढ़ गया। घटना के विरोध मे व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकानों को बंद रख कर आक्रोश जताया। व्यापारियों ने आरोपी के गिरफ्तार नहीं होने तक दुकानें नहीं खोलने का निर्णय लिया। दुकानें बंद होने पर पुलिस हरकत में आई और सुजानगढ़ डीएसपी नरेंद्र शर्मा घटना की जानकारी लेने बीदासर पहुंचे। डीएसपी शर्मा ने आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। डीएसपी से मिले आश्वासन पर दोपहर दो बजे बाद व्यापारियों ने दुकानें खाेल ली। इधर, गुरुवार देर शाम को पुलिस ने आरोपी जुलियासर, सीकर हाल निवासी वार्ड 25, बीदासर के पवन सैन पुत्र गिरधारी लाल नाई को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी पवन सैन
बीदासर. दुकान में आग लगने की घटना के विरोध में बंद रही बाजार की दुकान।
पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी को पकड़ा
घटना को लेकर दुकानदार ने थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस के अनुसार किशन मोदी ने रिपोर्ट दी कि बुधवार देर रात किसी व्यक्ति ने मंडी बाजार स्थित उसकी दुकान के ताले तोड़कर आग लगा दी। आग लगाए जाने से उसकी दुकान मे रखा करीब आठ से 10 लाख रुपए का सामान, आवश्यक दस्तावेज, खाताबही व दुकान का फर्नीचर जल गया।
मामला दर्ज होने के बाद चूरू के एएसपी योगेंद्र फौजदार व सुजानगढ़ के एएसपी सीताराम माहिच ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर डीएसपी नरेंद्र शर्मा के सुपरविजन में छापर एसएचओ राजीव रायल व बीदासर थाने के एएसआई सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने गुरुवार की देर शाम इस मामले में जुलियासर, सीकर हाल निवासी वार्ड 25, बीदासर के पवन सैन पुत्र गिरधारी लाल नाई को गिरफ्तार किया।