भवन अनुज्ञा संकर्म समिति की बैठक में उपस्थित ईओ, अध्यक्ष व अन्य।
भास्कर न्यूज | रतनगढ़
नगरपालिका में भवन अनुज्ञा व संकर्म समिति की बैठक हुई। समिति अध्यक्ष अरविंद इंदौरिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्माण स्वीकृति के लिए पत्रावलियां रखी गई, जिन्हें सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया। इस दौरान इंदौरिया ने कहा कि पालिका क्षेत्र में निर्माण कार्य के लिए इजाजत ली जाए तथा निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात निर्माण स्थल पर साफ सफाई करवाकर स्वच्छ रखा जाए, इसके लिए हम सब को मिलकर प्रयास करना चाहिए। ईओ भगवानसिंह ने कहा कि इजाजत तामीर पत्रावलियों को समय रहते हुए प्रक्रिया पूर्ण कर स्वीकृत करवा दिया जाएगा, इसलिए समिति के सदस्य शहर में लोगों को अधिक से अधिक निर्माण स्वीकृति लेने के लिए प्रेरित करें। बैठक में समिति के सदस्य एडवोकेट बजरंग गुर्जर, राकेश शर्मा, अनिल पारीक, गोपाल पारीक, पालिका कर्मी संजय बारी सहित कई लोग उपस्थित थे।