भोमपुरा गांव की घटना, प्रधानाध्यापक ने मामला दर्ज कराया
भास्कर न्यूज | सांडवा
गांव भोमपुरा मंगलवार को दोपहर डेढ़ बजे पानी पीने आए राउप्रावि के सातवीं कक्षा के एक 13 वर्षीय छात्र का अपहरण कर ले जाने को लेकर थाने में मामला दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार बत्तीलाल पुत्र रामकिशोर मीणा निवासी गगवाना दौसा हाल कार्यवाहक प्रधानाध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल, भोमपुरा ने रिपोर्ट दी कि सातवीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र ओमप्रकाश पुत्र मुन्नीराम निवासी सडु छोटी हाल निवासी सांडवा दोपहर में स्कूल के बाहर सार्वजनिक नल पर पानी पीने गया था। इसी दौरान लुहारा की तरफ से आई गाड़ी में सवार लोगों ने छात्र को अपने पास बुलाया। गाड़ी में दो व्यक्ति आगे और दो व्यक्ति बीच की सीट पर बैठे थे। चार लोग छात्र को गाड़ी में डालकर ले गए और शाम को करीब छह बजे जाखड़ पेट्रोल पंप के पास छोड़कर चले गए। होश में आने के बाद अपनी ढाणी पहुंचे लड़के ने परिजनों को पूरी घटना के बारे में बताया। परिजन छात्र को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां उसके स्वास्थ्य की जांच की गई।