राउमावि जोगलिया में बोर्ड परीक्षा 2020 के सफल उन्नयन के लिए मोटिवेशनल सेमिनार हुआ। डीईओ (मा.) संपतराम बारूपाल के सानिध्य में हुए सेमिनार में स्थानीय स्कूल के अलावा जनकल्याण राजकीय बालिका व उमावि छापर के 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
मोटिवेटर पीसीबी स्कूल के प्रधानाचार्य धन्नाराम प्रजापत, राजकीय कनोई बालिका स्कूल की प्रधानाचार्य सरोज वीर पूनिया, व्याख्याता भागीरथ गुरड़ा के साथ डीईओ बारूपाल ने विभिन्न उद्धरणों के माध्यम से जानकारी देते हुए गुणात्मक रूप से बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्या भगवती वर्मा ने आभार जताया।
सेमिनार में संबोधित करते डीईओ।