चूरू. नगर परिषद की साधारण बैठक में आपत्ति दर्ज कराते प्रतिपक्ष नेता मोहम्मद हुसैन निर्वाण
चूरू. नगर परिषद की साधारण बैठक में आपत्ति दर्ज कराते प्रतिपक्ष नेता मोहम्मद हुसैन निर्वाण
बजट का गणित
2018-19 का अनुमानित बजट
89.11करोड़
एक साल में बजट बढ़ा-63.78 करोड़
गृह कर व नगरीय विकास कर 145.00 लाख
भूमि नियमन एवं विक्रय 1052.10 लाख
राज्य सरकार से अनुदान 907.00 लाख
विभिन्न योजना से प्राप्त अनुदान 6520 लाख
सड़कों के लिए अनुदान-लोन 3840 लाख
चुंगी अनुदान 700 लाख
भवन निर्माण 764 लाख
आय का जरिया
यहां खर्च होगा बजट
सीवरेज-अमृत 8050 लाख
डामर सड़क 200 लाख
अन्य सड़क 100 लाख
बारिश जल निकासी 200 लाख
अन्य सार्वजनिक कार्य 200 लाख
सड़क मरम्मत व उत्थान 1100 लाख
2019-20 का अनुमानित बजट
152.87करोड़
फायदे वाले मुद्दे
खाद्य सुरक्षा योजना में 407 लोगों को शामिल किया : बजट बैठक में खाद्य सुरक्षा योजना के अंगर्तत 407 लोगों की नई सूची जारी की गई। इन्हें योजना का लाभ दिए जाने का प्रस्ताव रखा, जिसे ध्वनि मत से पारित किया। पार्षद शिवकुमार शर्मा ने कहा कि इसमें पात्र अन्य वंचित व्यक्तियों के नाम जोड़े जाने चाहिए।
जीएसएस के लिए जमीन आवंटित : डिस्कॉम को तारानगर रोड स्थित पशु चिकित्सालय में आधा बीघा जमीन मिलने से वहां 33 केवीए का जीएसएस बन जाएगा। आईपीडीएस का बजट पहले से ही पड़ा है। एईएन सिटी शशिकांत का कहना है कि ये जीएसएस बन जाने से प्रतिभानगर सहित 10 हजार आबादी को बिजली ट्रिपिंग से छुटकारा मिलेगा।
सैनिक बस्ती में शहीद सुमेेरसिंह के नाम बनेगा पार्क : ऑपरेशन विजय में शहीद हुए दूधवाखारा के सुमेरसिंह के नाम से सैिनक बस्ती में पार्क बनेगा। उनके पुत्र नरेंद्रसिंह राठौड़ ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया, जिसमें बताया कि प्लाट नंबर 187 व 85 के बीच स्थित पार्क का नामकरण सूबेदार सुमेरसिंह के नाम से किया जाए। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए गए।
रावण दहन में नगरपरिषद से सहयोग का आह्वान
प्रतिपक्ष नेता बुद्धिप्रकाश सोनी ने परिषद के लिए जल्द ही किराए का भवन तलाशने की मांग की। पार्षद तनसुख प्रजापत ने क्षेत्र में नगर परिषद की अोर से खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित करवाने, पार्षद संजू शर्मा ने रावण दहन कार्यक्रम में परिषद की ओर से सहयोग दिए जाने, पार्षद राजेंद्र गिडिय़ा ने लुहारागाड़ा गींदड़ महोत्सव में सहयोग करने, पार्षद गोपाल राखेचा ने बाईपास नाले की नियमित सफाई करवाने, विनोद सोनी ने चांडक रोड पर पानी की निकासी करवाने की मांग की।