दुब्बी|आकाशीय बिजली के धमाके से गिरी दीवार।
भास्कर न्यूज | दुब्बी
कस्बे में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक ढाबे की आकाशीय बिजली की धमाके से दीवार गिरने से टैंकर चालक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बाबा होटल पर रात को होटल मालिक सहित कई ट्रक चालक सो रहे थे। रात तीन बजे के होटल के पीछे की दीवार अचानक ढह गई। जिससे शराब अली 55 निवासी कसब खानपुर ज़िला औरैया यूपी के ऊपर दीवार व चददर का मलबा गिर गया। घायल चालक के सिर में गंभीर चोट आई। उसका खलासी व होटल मालिक ने उसको उपचार के लिए दोसा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने सिकंदरा थाने में मामला दर्ज कराया कि उसका भाई शराब अली आरएसपीएल कंपनी में टैंकर चलाता था। बड़ौदा से रुड़की की ओर जा रहा था। बाबा होटल पर रुक कर उसने खाना खाया और वही पर सो गया दीवार ढहने से उसकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया।