बसेड़ी. टूटी हुई सड़क में भरा हुआ कीचड़।
भास्कर संवाददाता|बसेड़ी
बसेड़ी से सरमथुरा जाने वाली सड़क गांव खरगपुरा कॉलोनी में पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। इस सड़क पर कई जगह जहां गहरे गड्ढे हो रहे हैं वहीं वर्तमान में पानी भरने से कीचड़ हो रहा है। इसके चलते कई बार दुपहिया वाहन चालक फिसलकर गिरकर चोटिल हो चुके हैं। इस सड़क की मरम्मत कराने की मांग को लेकर कई बार सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को शिकायत की गई, लेकिन इसे ठीक नहीं कराया गया है। ग्रामीणों ने बताया है कि काफी दिनों से यह सड़क टूटी हुई पड़ी है परंतु यहां प्रशासन इसे ठीक कराने की कोशिश नहीं कर रहा। यहां से गुजरने वाले राहगीरों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है और कई बार यहां पर यात्री मोटरसाइकिल को लेकर गिर पड़ते हैं। सड़क कीचड़ और पानी भरा होने से गड्ढों का अंदाजा नहीं लग पाता और दुपहिया वाहन चालक निकलते समय गिरकर चोटिल हो रहे हैं। यहां बता दें कि कुछ दिनों पहले शिकायत पर कलेक्टर राकेश जयसवाल ने अधिकारियों की मीटिंग कर सड़कों को सही करने के निर्देश दिए थे, इसके बावजूद कोई भी अधिकारी गंभीर नजर नहीं आ रहा।