सैंपऊ| कैंथरी के हनुमान गढ़ी आश्रम पर रविवार को पूजनीय संत स्वामी शांति दास महाराज के सानिध्य में संगीतमय श्रीरामकथा का आयोजन विशाल कलश यात्रा के साथ किया गया। कलश यात्रा आश्रम दरबार से पूजा अर्चनाकर नगर परिक्रमा करते हुए कथा पंडाल पहुंची। आचार्य सत्यदेव महाराज ने प्रवचन देते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम चंद्र जी की महिमा का बखान करते हुए कहा कि प्रभु श्री राम चंद्र जी से बड़ा तो उनका नाम ही है। महज प्रभु का नाम लेने मात्र से मुसीबत के मारे भक्त के कष्ट दूर हो जाते हैं। वीर बजरंगी तो अपने आराध्य प्रभु श्री राम चंद्र जी का नाम लेते ही चुटकी बजाकर पलक झपकते कठिन से कठिन कार्य को भी बेहद सुगमता से पूरा कर देते थे। ये ही श्री राम नाम का जादू है। जीवन को सही दिशा देने का कार्य भी रामकथा करती हैं। आचार्य ने श्री राम कथा के प्रथम दिन प्रवचनों की अमृतवर्षा करते हुए व्यक्त किए। इस मौके पर रिटायर्ड नायाब तहसीलदार सत्य प्रकाश शर्मा, सज्जन बाबू तिवारी, सरपंच सतीश सिंह परमार, राकेश भारद्वाज आगरा, कुमर सिंह सिकरवार, बोहरे भोला शर्मा, सत्यवीर शर्मा, देवेश शर्मा, सुभाष शर्मा, कप्तान सिंह गुर्जर, दाऊजी तोमर आदि श्रद्धालु मौजूद थे।