• Hindi News
  • National
  • Dungarpur News Half Yearly Examinations From 9th To 12th Standard Will Run In Two Shifts From December 12 To 24 The First Paper Of 10th 12th English

9वीं से 12वीं कक्षा की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 12 से 24 दिसंबर तक दो पारियों में चलेंगी, 10वीं-12वीं का पहला पेपर अंग्रेजी का

5 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
डूंगरपुर| 11 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के परिणाम आएंगे, उसके अगले दिन 12 दिसंबर से माध्यमिक शिक्षा की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू होंगी, जो 24 दिसंबर तक चलेंगी। शिक्षा विभाग ने जिला समान परीक्षा योजना के तहत 9वीं से 12वीं कक्षा की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का टाइम-टेबल जारी कर दिया है। परीक्षा दो पारी में होगी। पहली पारी में परीक्षा का समय सुबह 9 से दोपहर 12.15 बजे और दूसरी पारी में दोपहर 12.45 से शाम 4 बजे तक रहेगा। 9वीं कक्षा के सभी विषयों की परीक्षा दूसरी और 10वीं कक्षा की पहली पारी में होगी। वहीं कक्षा- 11वीं और 12वीं की दोनों पारियों में परीक्षा होगी। परीक्षा के दौरान 16 और 23 दिसंबर को रविवार, 20 व 21 दिसंबर को भी अवकाश रहेगा। पहली से 8वीं कक्षा की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं भी इसी अवधि में होगी। लेकिन परीक्षा का टाइम-टेबल संबंधित शिक्षक स्कूली स्तर पर तैयार करेंगे। 12 दिसंबर से शुरू हो रही अर्द्धवार्षिक परीक्षा में कक्षा 10वीं व 12वीं का पहला पेपर अंग्रेजी अनिवार्य का पहली पारी में होगा। उसी दिन द्वितीय पारी में 9वीं और 11वीं का भी अंग्रेजी की परीक्षा होगी। 13 दिसंबर को हिंदी अनिवार्य की होगी। जबकि, 9वीं और 10वीं में भी हिंदी की होगी। एक पेपर देने के लिए सवा तीन घंटे का समय मिलेगा। प्रायोगिक, मौखिक व व्यावसायिक विषयों की परीक्षाएं संस्थाप्रधान को अपने स्कूल स्तर पर करवानी होगी। 10 दिसंबर को प्रश्न-पत्रों का वितरण केंद्रों से किया जाएगा। 11वीं और 12वीं की परीक्षा में 12 दिसंबर को अंग्रेजी अनिवार्य, 13 को हिंदी अनिवार्य, 14 को समाजोपयोगी योजनाएं व कंप्यूटर प्रौद्योगिकी-प्रथम, 15 को इतिहास/व्यवसाय अध्ययन/रसायन विज्ञान/कृषि रसायन विज्ञान, 17 को भौतिक विज्ञान/लेखा शास्त्र/राजनीतिक विज्ञान, 18 को लोक प्रशासन/अंग्रेजी टंकण व हिंदी प्रशासन/उर्दू साहित्य/राजस्थानी साहित्य/ कृषि विज्ञान, 19 को अंग्रेजी साहित्य व अर्थशास्त्र, 22 को चित्रकला व भूगोल/जीव विज्ञान/कृषि जीव विज्ञान, 24 को गृह विज्ञान व गणित ऐच्छिक की परीक्षा होगी। दोनों कक्षाओं के लिए दो पारियों में परीक्षा होगी। 12 दिसंबर को अंग्रेजी, 13 को हिंदी, 14 को समाजोपयोगी योजनाएं, 15 को सामाजिक विज्ञान, 17 को विज्ञान, 18 को सूचना प्रौद्योगिकी की अवधारणा, 19 को संस्कृत/उर्दू, 22 को गणित व 24 दिसंबर स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा की परीक्षाएं होंगी।

कक्षा दस के लिए सुबह की पारी तथा कक्षा 9 के लिए द्वितीय पारी में यह परीक्षा होगी।