डूंगरपुर| शराब पीने के लिए रुपए मांगने व मारपीट करने के मामले में बिछीवाड़ा पुलिस ने दो बाल अपचारी को डिटेन कर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया। जहां से संप्रेषण गृह के लिए भेजा गया है। कनबा चौकी प्रभारी छत्तर सिंह ने बताया कि 11 नवंबर को नीलापानी मेले से लौटते समय पावड़ा घाटी निवासी दिलीप पुत्र जयंतिलाल मीणा को रास्ते जाते रोक कर मारपीट व शराब पीने के लिए रुपयों की मांग की थी। दिलीप के साथ चेन से मारपीट की थी।