पंचायत समिति सभागार में मंगलवार को ब्लॉक के आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए स्वेटर वितरण समारोह हुआ । जिसमें भामाशाह इसरो अहमदाबाद के सेवानिवृत्त वैज्ञानिक डॉक्टर राजमल जैन ने अपने नवासे कुश कौडिय़ा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आंगनवाड़ी के करीब 300 नन्हे बच्चों को स्वेटर वितरित किए।
मुख्य अतिथि एसडीएम राजीव द्विवेदी, अध्यक्ष महिला एवं बाल विकास विभाग की डिप्टी डायरेक्टर लक्ष्मी चरपोटा, विशिष्ट अतिथि सीडीपीओ मीनाक्षी वसीटा और कंचन चौबीसा, एईएन सुनील शाह थे। डॉ. जैन ने बताया कि वे पिछले 5 वर्षों से इस तरह के सामाजिक सरोकार के कार्यों से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं।
उन्होंने पिछले साल गुजरात के गांधीनगर में करीब 540 बच्चों को स्वेटर वितरित किए थे। डॉ. जैन ने बताया कि वह एक वैज्ञानिक है और उन्होंने यह पाया है कि ग्लोबल वार्मिंग के बजाय ग्लोबल कूलिंग से बच्चों की मृत्यु दर बढ़ रही है।
ओबरी। राउमावि विराट में मंगलवार को भामाशाह सेवानिवृत इंजीनियर दादा करनानी की ओर से स्कूल के 282 बच्चों को नि:शुल्क स्वेटर व स्टेशनरी वितरित की गए। अध्यक्षता सरपंच भाणजीभाई ने की। कार्यक्रम में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए तथा विराट गांव के क्षेत्र की 40 मातृशक्ति को दादा करनानी ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। दादा करनानी की ओर से समस्त अभिभावकों को रूमाल भेट किए गए। संस्थाप्रधान प्रवीण कुमार जोशी, गोविंदराम पाटीदार, वासुभाई सेवक मौजूद थे। संचालन टिवंकल कलाल व आभार कन्हैयालाल सुथार ने माना।
सागवाड़ा. पंचायत समिति सभागार में बच्चों को स्वेटर बांटते।
डूंगरपुर. कार्यक्रम में मौजूद अतिथि एवं विद्यार्थी।