सागवाड़ा| राजस्थान अधिकारी कर्मचारी माइनॉरिटी एसोसिएशन (रकमा) ने अपनी मांगों के लिए शिक्षा मंत्री को ज्ञापन दिया। रकमा के डूंगरपुर जिलाध्यक्ष निजाम आर पठान ने बताया कि पदाधिकारियों ने शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा को उर्दू व्याख्याता (स्कूल शिक्षा) परीक्षा 2018 के लिए ज्ञापन दिया। इसमें बताया कि पांच हजार व्याख्याताओं की भर्ती में उर्दू का एक भी पद नहीं है। ऐसे में व्याख्याता भर्ती में उर्दू विषय को भी शामिल करने के साथ ही स्टाफिंग पैटर्न में पूर्ववर्ती सरकार द्वारा समाप्त किए उर्दू के पदों को सृजित करने की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष अतीक अहमद, प्रदेश महासचिव जाहिद अली, प्रदेश उपाध्यक्ष फारूक अली, प्रदेश प्रवक्ता नजमुल हुसैन, प्रदेश कोषाध्यक्ष हबीब खान, जयपुर जिलाध्यक्ष काजी वसी फारूकी शामिल थे।