Dungarpur News rajasthan news patients get relief in homeopathic medical camp
होम्योपेथिक चिकित्सा शिविर में रोगियों को मिली राहत
Dungarpur News - डूंगरपुर| राजकीय होम्योपेथिक चिकित्सालय की ओर से सामुदायिक भवन राजपुर में दो दिवसीय नि:शुल्क होम्योपेथिक...
Dec 04, 2019, 09:20 AM IST
डूंगरपुर| राजकीय होम्योपेथिक चिकित्सालय की ओर से सामुदायिक भवन राजपुर में दो दिवसीय नि:शुल्क होम्योपेथिक चिकित्सा शिविर का समापन पार्षद विजेन्द्र साद की अध्यक्षता में हुआ। चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष लबाना ने बताया कि 194 रोगियों की जांच की गई।