डूंगरपुर| बीसा नागदा दिगंबर जैन सेवानिवृत संस्थान की मासिक बैठक रविवार को पृथ्वीराज जैन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बीसा नागदा दिगंबर जैन सेवानिवृत संस्थान का रजिस्ट्रेशन कराने का निर्णय लिया। 21 अक्टूबर को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने का भी निर्णय लिया। जैन पाठशाला की गतिविधियों के लिए निगरानी कमेटी का गठन किया। जिसमे प्रभारी रमणलाल, विमला जैन, रणजीत लाल, देवीलाल, केसरीमल, नटवरलाल, अशोक, गोवर्धनलाल, नगीनलाल जैन का मनोनयन किया।