तलावड़ा | उप तहसील क्षेत्र के खेड़ा गांव स्थित देव बांदरा सेवा संस्थान के तत्वाधान में मंगलवार से शुरू हुए सुड्डा दंगल कार्यक्रम में बुधवार को मेडिया कलाकारों ने एक से बढ़कर एक धार्मिक और पौराणिक प्रस्तुतियां दी। कलाकारों ने अपनी मंत्र मुग्ध कर देने वाली वाणी से श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन कर उनकी वाहवाही बटोरी। सेवा संस्थान के अध्यक्ष सीताराम मीणा ने बताया कि बुधवार को आयोजित सुड्डा दंगल में खूंटला सलोना के मेडिया नेमीचंद ने राजा करण की कथा में मैय्या भटके मेरो मन, गति नहीं होवे, डेडान के मेडिया भीकाराम ने राजा विक्रमादित्य की कथा, मुंदरी के मेडिया विक्रम सिंह ने पांडवों की कथा में मैंने ऐरावत पूजवायो, सरगन म सु आयो और नादरी के मेडिया किशन सहाय ने रघु राजा की कथा सुनाई। 14-15फरवरी को पद दंगल में झंडू शेखपुरा, जगनलाल डेंडा बसेड़ी और रामसिंह डोराली अपनी प्रस्तुतियां देंगे।