पर्युषण पर्व पर हुए प्रवचन ... गुलाबपुरा | जैन तेरापंथ भवन में पर्युषण पर्व पर मुमुक्षु बहन चेतना ने कहा कि भाषा अभिव्यक्ति का सबसे बड़ा माध्यम है, इस दुनिया में सिर्फ इंसान को ही यह शक्ति मिली है। मुमुक्षु ने आगम उपदेश में दुख के कारणों का विवेचन किया। भगवान महावीर के तप व निदान के 27 भावों की श्रृंखला का वर्णन किया। गुलाबपुरा जैन तेरापंथ समाज भी प्रवचन व अन्य धार्मिक कार्यों मंे भाग ले रहे हैं।