हनुमानगढ़| महिला थाना पुलिस ने गांव लखूवाली में एक महिला के साथ दुष्कर्म के आरोप में एक जने के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 31 जनवरी रात्रि आठ बजे वह घर में अकेली थी। इस दौरान गांव के ही रांझा पुत्र साहबदीन खां ने उसके साथ जबरदस्ती कर दुष्कर्म किया। जांच अधिकारी एसआई कुसुमलता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।