हनुमानगढ़| वार्ड 11 स्थित ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में होने वाली विभिन्न देवी देवताओं की मूर्ति स्थापना के उपलक्ष्य में रविवार को 131 कलशों की यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर व धार्मिक गीतों पर नाचते-गाते हुए उत्साह से भाग लिया। बैंड-बाजों की धुन पर निकली कलश यात्रा में श्रद्धालु झूमते नजर अाए। कलश यात्रा को मंदिर से समिति सदस्यों ने ध्वज दिखाकर रवाना किया। कलश यात्रा वार्ड नौ व 11 के मुख्य मार्गों से होती हुई रोडवेज डिपाे, अंबेडकर चाैक, धानमंडी से होते हुए वापस मंदिर में संपन्न हुई। इस मौके पर पंडित रतनलाल शास्त्री के सान्निध्य में भगवानदास गुप्ता, हरिओम शर्मा, राकेश प्रजापत, गणेश सोलंकी अादि ने भगवान राधा कृष्ण, गणेश, चौथमाता, मां जगदंबा की मूर्तियों का महाभिषेक करवाया। वहीं 84 कलशों से अभिषेक सहस्र धारा बनाकर विभिन्न औषधियों से किया गया। ओंकारेश्वर महादेव मंदिर सेवा समिति के सदस्य गणेश सोलंकी व गुरदीप सिंह ने बताया कि सोमवार को भगवान गणेश के साथ-साथ बजरंग बली, मां दुर्गा, राधा कृष्ण, चौथ माता की मूर्तियों की भी प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भंडारा लगाया जाएगा। इस मौके पर पंडित देवानंद शर्मा, सरदार सिंह तंवर, रोशन प्रजापत, नारायण राम नायक, मोहनलाल प्रजापत, योगेश शर्मा, वीर अर्जुन, रोशनलाल, विष्णु शर्मा, लोकेश, प्रवीण कुमार शर्मा, निर्मल जोशी, भंवर जोशी आदि माैजूद थे।
सिंधी काछी समाज ने धर्मशाला की रखी नींव, जनसहयोग से निर्माण
हनुमानगढ़| श्रीगंगानगर बाइपास रोड पर सिंधी काछी समाज की धर्मशाला के निर्माण कार्य का शुभारंभ रविवार को भूमि पूजन कर किया गया। सिंधी काछी समाज के अध्यक्ष जीवत राम कटारिया, कोषाध्यक्ष चेलाराम सामराणी आदि ने भूमि पूजन करवाया। पूर्व पार्षद मनोहर लाल सिंधी ने बताया कि पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप ने सिंधी काछी समाज को धर्मशाला निर्माण के लिए नगरपरिषद से दो बीघा भूमि आवंटित करवाई थी। उन्होंने बताया कि समाज के सहयोग से उक्त धर्मशाला का निर्माण करवाया जाएगा। मौके पर बबलू भदरा, हेमराज, इंद्रजीत, तुलसीदास, सुनीलकुमार, लालचंद, चेतनदास, झमनदास, खुशीराम खन्ना, दीपक खन्ना, नंदकिशोर, महेश अमलानी, रोशनदास, हरीश भदरा आदि मौजूद थे।