पीलीबंगा| गांव 24-पीबीएनसी में गुरदीप सिंह पुत्र मिट्ठू सिंह के घर से मंगलवार तड़के बकरियां चाेरी हाे गईं। गुरदीप सिंह ने बताया की तड़के करीब 4:30 बजे अज्ञात चोर उसके घर में घुसे अाैर 6 बकरियां चुरा कर पिकअप में लादकर ले गए। उसके पास 7 बकरियां हैं, जिनमें एक बकरी के चोट लगी हुई थी। चोरों ने 6 बकरियां पिकअप में डाल ली। सातवीं बकरी को पिकअप में डालने लगे तो चाेट के कारण बकरी ने चिल्लाना शुरू कर दिया। इससे घर में सो रही महिला कि नींद खुल गई। वह बकरियों की तरफ गई अाैर शोर मचाया, ताे चोर पिकअप भगा ले गए। गुरदीप सिंह ने पिकअप का मोटरसाइकिल से पीछा किया, लेकिन चोरों को नहीं पकड़ पाया।