हनुमानगढ़| विकलांग आंदोलन 2020 संघर्ष समिति के बैनर तले विशेष योग्यजनों ने विश्व विकलांग दिवस को काला दिवस मनाते हुए मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर केंद्र व राज्य सरकार के मंत्रियों के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। समिति संयोजक कानाराम जिनागल के नेतृत्व में हुए धरना-प्रदर्शन में विशेष योग्यजनों ने उक्त वर्ग की मांगों के प्रति बरती जा रही अनदेखी के विरोध में काली पट्टियां बांधकर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कानाराम जिनागल ने बताया कि उक्त वर्ग की समस्याओं के समाधान व जायज मांगों के लिए कई बार लिखित में प्रशासन के माध्यम से सरकार को अवगत करवाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे संगठन सदस्यों में आक्रोश है। इसी के तहत विश्व विकलांग दिवस को काले दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस मौके पर ओमप्रकाश सांगवाल, राजेश पारीक, राजकुमार शर्मा, धर्मेंद्र, जसकरण, लक्ष्मी नारायण, हेतराम, शान मोहम्मद, कालूराम, मांगीलाल, रामकुमार चौहान, शाहनवाज, मूर्ति देवी, संजना, चंद्रकला, सरोज, सीता आदि मौजूद थे।
वक्ताओं ने कहा-दिव्यांगो को मिल रही पेंशन ऊंट के मुंह में जीरे के समान, पेंशन बढ़ाने की मांग
नोहर|विश्व विकलांग दिवस के उपलक्ष्य में सामाजिक जन कल्याण समिति के तत्वावधान में स्थानीय मेघवाल धर्मशाला में विकलांग स्वाभिमान एवं सम्मान जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा दिव्यांग को मिल रही पेंशन ऊँट के मुँह में जीरे के समान है। महंगाई के इस युग में इस पेंशन से गुजारा नहीं हो सकता। सम्मेलन में पेंशन बढ़ाने, खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ दिए जाने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी दिव्यांग को प्राथमिकता से सुविधायुक्त आवास उपलब्ध करवाने की मांग की। इस मौके पर समिति की ओर से 11 सूत्री मांगपत्र विधायक के नाम सौंपा। सम्मेलन में पंचायत समिति प्रधान अमर सिंह पूनियंा, नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी दलीप पूनियां,समाज कल्याण विभाग हनुमानगढ़ के अधीक्षक दलीप कुमार सहित आदि ने अपने विचार रखे।