शिक्षा मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार काे जंक्शन स्थित सर्किट हाऊस में जनसुनवाई की। इस दाैरान लाेगाें ने िसंचाई, पेयजल, रास्ता सहित विभिन्न समस्याएं बताई। इस दाैरान कई लाेग ट्रांसफर की एप्लीकेशन लेकर पहुंचे ताे प्रभारी मंत्री ने दाे टूक कह दिया यहां अामजन की समस्याअाें संबंधी सुनवाई हाे रही है। ट्रांसफर के बारे में बात कर समय बर्बाद न करें। इस पर ट्रांसफर काे लेकर पहुंचे कई लाेग सहम गए अाैर हाॅल से बाहर चले गए। नेशनल हाइवे के लिए जिन किसानाें की भूमि अवाप्त की जा रही है उन्हाेंने भी प्रभारी मंत्री काे अपनी पीड़ा बताई। काश्तकाराें ने बताया कि हाइवे िनर्माण के लिए उनकी भूमि अाैने-पाैने दामाें में अवाप्त करने की कार्रवाई चल रही है। बाजार भाव के अनुरूप मुअावजे की मांग काे लेकर 180 दिनाें से कलेक्ट्रेट के समक्ष उनका धरना चल रहा है। अापकाे भी कई बार इस बारे में अवगत करवा दिया। इसके बावजूद सरकार स्तर पर काेई सुनवाई नहीं हाे रही। इस दाैरान कई काश्तकार भावुक हाे गए अाैर कहा कि अाैने-पाैने दामाें में किसी भी सूरत में भूमि अधिग्रहण नहीं हाेने देंगे। जमीन के लिए मरने के लिए भी तैयार हैं। किसी किसान ने अात्महत्या कर ली ताे इसकी िजम्मेदारी सरकार की हाेगी। किसान नेता प्राे. अाेम जांगू, किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष दलीप छींपा व प्रवक्ता सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि इस संबंध में केंद्र सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की ताे उन्हाेंने कहा राज्य सरकार इस संबंध में लिखित में देगी ताे हाथाें-हाथ कार्रवाई हाेगी। जबकि राज्य सरकार किसानाें के हित में कुछ नहीं कर रही। केंद्र में भाजपा व राज्य में कांग्रेस सरकार है। किसान दाेनाें सरकाराें के बीच िपस रहे हैं। 6 महीनाें में किसान अांदाेलन कर थक चुके हैं। इसके अलावा नत्थूसिंह, महावीर, मामराज अादि ने प्रभारी मंत्री काे ज्ञापन देकर िशक्षा िवभाग में अनुबंध पर लगाई गई गाड़ियाें का भुगतान करने की मांग की। उन्हाेंने बताया कि अगस्त से अब तक की राशि का भुगतान नहीं किया गया है।
सभापति ने पत्र दिया ताे प्रभारी मंत्री बाेले- 4 नहीं 14 कराेड़ दिलवाएंगे
जनसुनवाई के दाैरान सभापति गणेशराज बंसल ने विभिन्न याेजनाअाें में स्वीकृत 4 कराेड़ बकाया राशि नगरपरिषद काे देने संबंधी प्रभारी मंत्री काे पत्र दिया। इस दाैरान िवधायक चाैधरी िवनाेद कुमार ने कहा कि ये अपने नवनिर्वाचित सभापति हैं। नगरपरिषद में िवकास कार्याें के लिए 4 कराेड़ रुपए लेने के लिए अाए हैं। इस पर प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि चार नहीं 14 कराेड़ रुपए दिलवाएंगे। यह बात सुन हाॅल में माैजूद सभी लाेग हंसने लगे। इस माैके पर प्रभारी मंत्री ने सभापति गणेशराज बंसल, उपसभापति अनिल खीचड़ व सर्वाधिक मताें से जीतने पर पार्षद तरुण िवजय काे िमठाई िखलाई। िवधायक ने मंत्री काे िमठाई िखलानी चाही ताे उन्हाेंने कहा कि बधाई के पात्र अाप हैं। इसके बाद प्रभारी मंत्री ने िवधायक काे िमठाई िखलाई।
इधर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने बैठक में कहा नगरपरिषद चुनाव में कांग्रेस ने किया सरकारी मशीनरी का दुरुपयाेग
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान के प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने मंगलवार काे नगरपरिषद चुनाव में विजयी पार्षदों व हारे हुए प्रत्याशियों की बैठक ली। इस दाैरान उन्हाेंने कहा कि चुनाव में कांग्रेस ने सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग किया। कांग्रेस की मंशा साफ नहीं थी, इसलिए सीधे चुनाव की बजाए पार्षदों से अध्यक्षाें का चुनाव करवाया गया। इसमें सत्ता व धनबल का उपयाेग किया गया। उन्हाेंने कहा कि कई वार्ड एेसे हैं जहां भाजपा प्रत्याशी 50 वाेटाें से भी कम अंतर से हारे हैं। चुनाव परिणाम से मायूस हाेने की जरुरत नहीं है। हारने वाले प्रत्याशी भी अपने वार्ड में जाकर मतदाताअाें का अाभार जताएं ताकि समर्थकाें काे हाैसला कमजाेर न हाे। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि देश में सबसे िनकम्मी सरकार राजस्थान की है। कांग्रेस के नेता भी सरकार की एक वर्ष की काेई उपलब्धि नहीं बता सकते। भाजपा ने राज्य में जाे िवकास काे गति दी थी, वह कांग्रेस ने राेक दी। भाजपा सरकार द्वारा शुरू किए गए कार्य बंद पड़े हैं। राज्य में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है। पूर्व मंत्री डाॅ. रामप्रताप ने कार्यकर्ताओं से पंचायतीराज चुनाव की तैयारियों में जुटने का अाह्वान किया। उन्हाेंने बताया कि शहरी कार्यकर्ताओं काे भी पंचायतीराज चुनाव में िजम्मेदारी साैंपी जाएगी। इस अवसर पर जिला प्रमुख कृष्ण चाेटिया, िजलाध्यक्ष बलवीर िबश्नाेई, पूर्व उपसभापति राजकुमार हिसारिया, लेखराम जाेशी, जसप्रीत सिंह संधू, दीपक खाती, कार्यालय प्रभारी माेहन चंगाेई सहित पार्षद व कार्यकर्ता माैजूद रहे।
डीसीसी की बैठक: ज्यादा लाेगाें काे ले जाने वालाें का सीसीटीवी में हाेना चाहिए िरकाॅर्ड
जनसुनवाई से पहले प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने डीसीसी कार्यालय में कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियाें व कार्यकर्ताअाें की बैठक ली। इसमें 14 दिसंबर काे दिल्ली में हाेने वाली भारत बचाअाे रैली में अधिकाधिक संख्या में पहुंचने का अाह्वान किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि रैली में ज्यादा लाेगाें काे ले जाने वाले कार्यकर्ताअाें का सीसीटीवी में िरकाॅर्ड हाेना चाहिए ताकि मेहनत करने वालाें का साेनियां गांधी व राहुल गांधी से सम्मान करवाया जा सके। प्रभारी मंत्री ने कहा कि रैली में पहुंचने के लिए संसाधनाें की काेई कमी नहीं अाने दे जाएगी। कार्यकर्ताअाें की िजम्मेदारी ज्यादा से ज्यादा लाेगाें काे रैली में ले जाने की है। यह रैली देश कही दशा अाैर दिशा तय करेगी। उन्हाेंने केंद्र की भाजपा सरकार काे जुमलाें की सरकार बताते हुए कहा कि माेदी व शाह संविधान का गला घाेंटने का कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर जिला अध्यक्ष केसी बिश्नोई सहित पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
पूर्ववर्ती सरकार ने चुनाव जीतने के लिए िबना बजट ही स्वीकृत िकए कार्य
पत्रकाराें से बातचीत करते हुए प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने चुनाव जीतने के लिए बिना बजट ही कार्य स्वीकृत कर दिए। कई कार्य ठेकेदाराें ने करवा दिए उनका भुगतान नहीं हाे रहा अाैर कई काम बीच में रुके हुए हैं। हमें यह बात स्वीकार करने में काेई संकाेच नहीं है कि भुगतान के लिए अब सरकार के पास बजट नहीं है। समसा के तहत कराेड़ाें रुपए का भुगतान बकाया चल रहा है। मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत सभी िवभागाें काे बजट उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। शीघ्र ही व्यवस्था हाे जाएगी। इस दाैरान उन्हाेंने केंद्र की भाजपा सरकार पर िनशाना साधते हुए कहा कि देश की संवैधानिक संस्थाएं खतरे में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी व गृह मंत्री अमित शाह संविधान का हनन करने का कार्य कर रहे हैं।
जन सुनवाई में ये रहे माैजूद
जन सुनवाई के दाैरान हनुमानगढ़ विधायक चाैधरी िवनाेद कुमार, नाेहर विधायक अमित चाचाण, भादरा विधायक बलवान पूनियां, पंचायत समिति प्रधान जयदेव भीडासरा, डीसीसी के जिला उपाध्यक्ष तरुण िवजय, सचिव मनाेज बड़सीवाल, प्रवक्ता अनिल भाेबिया, एडवाेकेट माेहम्मद मुश्ताक जाेइया, उपप्रधान अमरसिंह, पूर्व उप जिला प्रमुख शबनम गाेदारा, पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़, पूर्व उपप्रधान राजेंद्र प्रसाद, ब्लॉक अध्यक्ष इशाक खान, गुरमीत चंदड़ा, सहित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता माैजूद रहे। कलेक्टर जाकिर हुसैन, एसपी राशि डाेगरा, एडीएम अशाेक असीजा, एसडीएम कपिल यादव, तहसीलदार सत्यनारायण सुथार, पीअारअाे सुरेश िबश्नाेई सहित सभी िवभागाें के अधिकारी माैजूद रहे।