कनिष्ठ तकनीकी सहायक मालूराम गोस्वामी की और से शनिवार को ग्राम पंचायत मूंदड़िया बड़ा में मनरेगा योजना के तहत चल रहे कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गांव जिगसारी बड़ी के रास्ता समतलीकरण, जिगसारी बड़ी से मूंदड़िया बड़ा के कार्य की जांच के दौरान मेट की ओर से मस्टरोल में फर्जी उपस्थिति दर्ज कर रखी थी। पूछताछ में पता चला कि मेट की और से पूर्व में नियोजित मेट के माता-पिता व अपने परिजनों की फर्जी तरीके से उपस्थिति दर्ज कर रखी थी। इस पर कार्य में अनियमितता पाए जाने पर मेट महेंद्र सिंह निवासी जिगसारी बड़ी को मौके पर पांच वर्षों के लिए अयोग्य घोषित करते हुए ग्राम विकास अधिकारी व पंचायत सहायक को इस मेट के स्थान पर अन्य मेट लगाए जाने के निर्देश दिए गए।