टाउन में एक प्रेमी ने पहले विवाहिता का अपहरण किया और उसकी हत्या करके हरियाणा के आबूबशहर के पास नहर में फेंकने के मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है। मंगलवार को जांच अधिकारी एसआई अनिल छिंदा ने हरियाणा में जाकर लोगों के बयान दर्ज किए। उन्होंने बताया कि यह पता लगाया जा रहा है कि विवाहिता नहर में कूदी थी या उसे किसी ने उसके अंदर फेंका था। इस संबंध में आसपास के लोगों का बयान दर्ज किया। इसके अलावा आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। उल्लेखनीय है कि आंबेडकर कालोनी टाउन की शीलारानी प|ी रमेश कुमार अरोड़ा ने टाउन पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया था कि उसके भाई की बेटी रेखा उर्फ सिमरन बचपन से ही उसके पास रहती थी। नौ साल पहले उसकी शादी पीलीबंगा के बिक्की अरोड़ा के साथ हुई थी। उसके पांच साल की एक लड़की है लेकिन किसी बात को लेकर पति-प|ी में विवाद हो गया। इसी बीच टाउन के प्रेम सेतिया ने उसकी भतीजी को बहला-फुुसला कर अपने साथ ले गया था। बाद में उसकी भतीजी उसके पास आ गई। रविवार सुबह प्रेम सेतिया का उसके पास फोन आया और वह घबरा गई थी। रेखा जैसे ही घर से बाहर निकली तो प्रेम सेतिया और हाकम खां जीप लेकर पहले से खड़े थे और उसे जीप में जबरन बैठाकर अपने साथ ले गए। दोपहर तीन बजे रेखा ने अपने भाई को फोन करके बताया था कि प्रेम सेतिया उसकी हत्या करने के लिए किसी अज्ञात जगह पर लेकर जा रहा है। इसके बाद उसका फोन बंद हो गया। रविवार शाम को चौटाला पुलिस चौकी से उनके पास फोन आया कि आपकी बेटी का शव नहर में मिला है, तब उन लोगों को पता चला। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।