- Hindi News
- National
- Nohar News Rajasthan News The Moving Elevator Broke Down Two People Were Imprisoned After 3 Hours Of Effort The Gate Was Pulled Out
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
चलती लिफ्ट खराब हुई, कैद हुए दो जने, 3 घंटे की मशक्कत के बाद गेट काट कर निकाला
नोहर|कस्बे में स्थित एक धर्मशाला में चल रहे शादी-समारोह में उस समय हड़कंप मच गया जब धर्मशाला में लगी लिफ्ट में दो जने कैद होकर रह गए। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद लिफ्ट को काटकर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। मामला रविवार रात का है। लिफ्ट में अचानक आई तकनीकी खराबी के कारण लिफ्ट रुक गई। ऐसे में इसमें रुके दो जने लिफ्ट के अंदर ही रह गए। कुछ देर तक दोनों कुछ समझ नहीं पाए। बाद में लिफ्ट नहीं चलने लिफ्ट में बंद हुए एक युवक मुरारी शर्मा ने इस संबंध में मोबाइल से परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद परिजन व विवाह समारोह में मौजूद लोगों ने अपने स्तर पर लिफ्ट को खोलने का प्रयास किया मगर कामयाबी नहीं मिली। लिफ्ट के तकनीकी इंजीनीयर से दूरभाष पर बात की गई। घंटों तक दोनों युवकों के लिफ्ट में बंद होने से परिवारजनों के हाथ-पांव फूल गए। बाद में आचार्य महाप्रज्ञ भवन के मैनेजर को सूचना देकर मौके पर बुलवाया गया। रात करीब तीन बजे मिस्त्री को बुलाकर लिफ्ट को काटा गया। इसके बाद दोनों युवकों को सकुशल बाहर निकाला गया। दोनों के सकुशल बाहर आने पर परिवारजनों ने राहत की सांस ली।