हनुमानगढ़| भटनेर दुर्ग को हरा-भरा करने के साथ देखभाल में पुरातत्व विभाग के कर्मचारी भी भटनेर पर्यावरण समिति का सहयोग कर रहे हैं। खास बात है कि विभाग की ओर से ही यहां पर सबमर्सिबल लगवाया गया। समिति के पुरुषोत्तम दादरी ने बताया कि किला परिसर में पुरातत्व विभाग की ओर से फोरमैन, माली, लगाए गए पौधों की सारसंभाल में विभाग के विनोद कुमार के अलावा फोरमैन, माली आदि भी सहयोग कर रहे हैं। गौरतलब है कि किला परिसर में करीब 13 सौ पौधे लगाए गए हैं।