जयपुर। इमली फाटक के पास रविवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने फायरमैन की मौत हो गई। पुलिस ने बारां निवासी नरेन्द्र मीणा के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को साैंप दिया। नरेन्द्र मीणा फायरमैन था। जांच में आया नरेन्द्र ईयरफोन लगाकर ट्रैक पार कर रहा था। ऐसे में उसको ट्रेन आने की भनक नहीं लगी। पुलिस ने बताया कि नरेन्द्र सुबह 9 बजे के करीब जयपुर आया था।