पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जयपुर। आपरेशन हाईवे के तहत जयपुर ग्रामीण पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए हाईवे पर टैंकरों की सील तोड़कर तेल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 20 हजार लीटर इंडियन ऑयल तेल से भरा टैंकर व 2 ड्रम एवं खरीद फरोख्त की रकम 31 हजार 500 रूपये जप्त की है। साथ ही स्पेशल टीम ने गिरोह के चार सदस्यों को भी रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दो ट्रक ड्राईवर रामसिंह पुत्र चौथमल जाट (35) निवासी मुरलीपुरा जयपुर व गणेश बुनकर पुत्र कालूराम बुनकर (19) निवासी रेनवाल मांजी थाना फागी तथा दो होटल मालिक अनिल कुमार उर्फ सोनू पुत्र पुरूषोतम सिन्धी (22) निवासी सोमलपुरा थाना रामगंज अजमेर व शाबुदीन पुत्र श्रीमाधो (28) निवासी इस्लामनगर थाना रामगंज अजमेर है।
ऑयल लेकर फागी डिपो से जयपुर में हसनपुरा जा रहा था ट्रक
पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि मोहित ट्रासपोर्ट कम्पनी का इंडियन ऑयल का ट्रक ऑयल लेकर इण्डियन ऑयल डिपो फागी से लोको सेड रेल्वे हसनपुरा जयपुर जा रहा था। टीम ने फागी थाना इलाके के हरसुलिया के पास हाइवे पर टैंकरों की सील तोड़कर तेल चोरी करने वाले गिरोह के चार अभियुक्तों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
एसपी शर्मा ने बताया कि संगठित अपराधों पर प्रभावी नियन्त्रण के लिए एएसपी मुख्यालय ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशन पर स्पेशल टीम प्रभारी हेमराज मीणा, कानिस्टेबल मदनलाल यादव व विकास चौधरी की टीम गठित की गई थी। ऑपरेशन हाईवें के तहत जयपुर ग्रामीण पुलिस की संगठित अपराधों के विरूद्ध यह 18वीं बड़ी कार्यवाही है।
खबर व फोटो: भगवान चौधरी
पॉजिटिव- इस समय निवेश जैसे किसी आर्थिक गतिविधि में व्यस्तता रहेगी। लंबे समय से चली आ रही किसी चिंता से भी राहत मिलेगी। घर के बड़े बुजुर्गों का मार्गदर्शन आपके लिए बहुत ही फायदेमंद तथा सकून दायक रहेगा। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.