जयपुर. इस साल जहां युनेस्को ने 'विश्व शिक्षा दिवस' की थीम का फोकस लोगों की शिक्षा, धरती और शांति की तरफ रहेगा। वहीं जवाहर कला केंद्र में वर्थ इंडिया एक स्थायी जीवन शैली ब्रांड ने 'एक्सेस टू एक्सेसेस' का आयोजन किया गया। यहां लोग किताबें जो पढ़ी जा चुकी हैं, स्टेशनरी और वो सामान को छोड़ सकते हैं, जिनका वे अब उपयोग नहीं करते या कभी भी उपयोग नहीं करेंगें। बदले में कलेक्शन से कुछ दिलचस्प ले गए।
यहां लोग गुलाबी नगरी के विभिन्न कोनों से पार्टिसिपेट करने के लिए आए। पुस्तक बॉक्स में प्रसिद्ध लेखक जैसे अगाथा क्रिस्टी, रूपी कौर, पाउलो चोहलो, मैनेजमेंट स्टडीज़ और इन्साइक्लोपीडिया भी जमा हुई। एक्सेसरी बॉक्स हैंड बैग्स, क्लच, इयररिंग्स, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, क्रेयॉन, ऑयल पेस्टल्स, बाथिंग सॉल्ट्स और अनयूज़्ड कपड़ों का कलेक्शन हुआ। 18 से 25 जनवरी तक इस स्वैप ड्राइव का आयोजन किया गया था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.