- Hindi News
- National
- Jaipur News Rajasthan News Demand For 100 Headmasters Promoted To The Post Of Principal
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
शत प्रतिशत हैडमास्टरों को प्रिंसिपल के पद पर पदोन्नति की मांग
जयपुर | राजस्थान शिक्षा अधिकारी संघ ने राज्य सरकार से मांग की है कि शत प्रतिशत हैडमास्टरों को प्रिंसिपल के पद पर पदोन्नत किया जाए। संघ के प्रवक्ता सुआलाल शर्मा का कहना है कि वर्तमान में प्रिंसिपल के पदों पर पदोन्नति का अनुपात व्याख्याता 67 प्रतिशत और हैडमास्टर 33 प्रतिशत है। यह हैडमास्टरों के साथ अन्याय है। हैडमास्टरों में रोष है। पहले यह अनुपात 50-50 का था। प्रिंसिपल के पद पर प्रशासनिक अनुभव वालों को लगाया जाए, लेकिन व्याख्याता केवल शिक्षण कार्य से जुड़े हुए होते हैं। इसलिए व्याख्याताओं को पहले हैडमास्टर बनाया जाए और फिर प्रिंसिपल पद पर पदोन्नति की जाए। संघ के प्रदेशाध्यक्ष त्रिलोक सिंह ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द हैडमास्टरों को राहत पहुंचाए।