- Hindi News
- National
- Jaipur News Rajasthan News Flavored Milk Yields 39 In Dairy Drink Products
डेयरी पेय उत्पादों में फ्लेवर्ड मिल्क का दबदबा 39% रहा
जयपुर| देश के डेयरी उद्योग में पिछले डेढ़ साल से फ्लेवर्ड मिल्क का दबदबा 39 प्रतिशत तक रहा है। वैश्विक शोध एजेंसी मिनटेल के एक शोध के अनुसार गत वर्ष वैश्विक डेयरी बाजार में भारत की हिस्सेदारी लगभग 19 प्रतिशत रही। एक अन्य संस्था आईमार्क ग्रुप की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2010 से 2020 के बीच फ्लेवर्ड दूध बिक्री के आंकड़े 25 प्रतिशत अनुमानित औसत सीएजीआर प्रदर्शित करते हैं। लोटस डेयरी प्रोडक्ट्स लिमिटेड के निदेशक अनुज मोदी के अनुसार ग्राेथ के इन आंकड़ाें को देखते हुए हमने प्राकृतिक फ्लेवर्ड मिल्क की प्रीमियम रेंज लाॅन्च की है।