- Hindi News
- National
- Jaipur News Rajasthan News Shyam Pyaayatra39s Hymns And Flower Showers Welcome
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
श्याम पदयात्रा का भजनों व पुष्प वर्षा से स्वागत
श्याम पदयात्रा का भजनों व पुष्प वर्षा से स्वागत
जयपुर | कोलकाता से रवाना होकर खाटूश्यामजी जाने वाली पदयात्रा का जयपुर प्रवास के दौरान गुरुवार दोपहर सोढ़ाला तिराहा, अजमेर रोड पर श्याम सेवा संघ समिति, हसनपुरा की ओर से पुष्प वर्षा एवं साफे पहनाकर स्वागत किया गया। संस्था के कोषाध्यक्ष राकेश खोरिया एवं वरिष्ठ सदस्य अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि सुसज्जित रथ में विराजित श्याम प्रभु एवं हाथों में लहराते निशान लेकर कोलकाता से आए श्याम प्रेमियों का कारवां जब सोढ़ाला तिराहा पहुंचा तो खाटू नरेश बाबा श्याम के जयकारों से गूंज उठा। समिति की ओर से एसवी गार्डन में पदयात्रियों को प्रसादी ग्रहण करवाई गई। इससे पूर्व संजय मित्तल ने हमको तो आसरा है ये श्याम मुरली वाले... मुझे श्याम तेरी दरकार है...जैसे भजनों की प्रस्तुति दी।